मेरठ की एक मस्जिद में मिली 10 विदेशियों की जमात!
मेरठ की एक मस्जिद में मिली 10 विदेशियों की जमात, कीनिया,जिबूती, सूडान के निवासी हैं जमाती, 17 मार्च से मवाना की बिलाल मस्जिद में थे, शहर काजी ने नहीं दी पुलिस को कोई सूचना, मस्जिद में बाहर से लगा दिया गया था ताला, विदेशी जमातियों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग, मस्जिद में ही विदेशियों को क्वॉरेंटाइन किया, आज सभी विदेशियों के सैंपल लिए जाएंगे, मवाना के शहर काजी समेत 3 पर केस दर्ज।