प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बड़े मेडिकल कॉलेजों में 200 आइसोलेटेड बेड तैयार के दिए निर्देश


प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज यहां योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 24 राजकीय एवं 27 निजी मेडिकल कालेजों के प्रधनाचार्यो एवं प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस दौरान संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी भी मौजूद रहे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सभी मेडिकल कॉलेजों को वर्तमान समय में कोरोना वायरस के चुनौती से निपटने के लिए बचाव एवम् इलाज हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेजों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बड़े मेडिकल कॉलेजों में 200 आइसोलेटेड बेड तथा 500 क्वॉरेंटाइन तथा छोटे मेडिकल कॉलेजों को न्यूनतम 20 आइसोलेटेड बेड स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया है कि इस कार्य को सुनिश्चित कराकर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेजों को यह रिपोर्ट कल तक भेजने के निर्देश दिए।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि मननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इसे गंभीरता से लिया है और मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 15 जनपदों को लॉक डाउन किया गया है। सरकार का हर संभव प्रयास है की इसके प्रसार को रोका जाए। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सरकार द्वारा जो कदम उठाए गए हैं, उससे इसके प्रसार में काफी मदद मिलेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा