उत्तर प्रदेश सचिवालय परिसर में कोरोना के संक्रण को रोकने के लिए तीन पालियों में काम करेंगे कार्मिक ।


सभी कार्मिक मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक माध्यमों से रहेंगे कार्यालयों के संपर्क में। तीन पालियों में लगाई जायेगी सचिवालय कार्मिकों की ड्यूटी: घर से काम कर रहे हमेशा अपने मोबाइल के माध्यम से रहेंगे हमेशा सम्पर्क में । अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश गुप्ता ने सचिवालय परिसर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सचिवालय के समस्त अनुभागों, प्रकोष्ठों एवं कार्यालयों के 'ख', 'ग' और 'घ' श्रेणी के कार्मिकों की उपस्तिथि 50% सुनिनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने अपने आदेश में कहा है कि समस्त अनुभागों एवं कार्यालयों के प्रभारी अधिकारी इस प्रकार की व्यवस्था करेंगें कि प्रत्येक दिन कार्यालयों के समूह 'ख', 'ग' और ''घ' श्रेणी के कार्मिकों की 50% उपस्तिथि सुनिनिश्चित हो तथा शेष  50%  कार्मिक घर से ही कार्य सम्पादित करें। उन्होने निर्देश दिया है की इसके लिए साप्ताहिक रोस्टर बना लिया जाए कि ऐसे कर्मी अल्टरनेट सप्ताह में कार्यालय आएं।
         अपर मुख्य सचिव ने  स्पष्ट किया है की प्रथम सप्ताह कार्यालय आने वाले कार्मिकों का चिन्हीकरण करते समय उनके घर की दूरी और आने के लिए प्रयोग किये जाने वाले स्वयं के साधनों का भी ध्यान रखा जाए। अपर मुख्य सचिव ने कार्मिकों की ड्यूटी भी तीन पालियों में लगाने का भी निर्देश दिया है, जिसके लिए प्रातः 9 से सायं 5 तक,  प्रातः 10 से सायं 6 तक तथा  प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक की शिफ्ट बनाने को कहा गया है। 
    अपर मुख्य सचिव ने रोस्टर के अनुसार घर से काम कर रहे कार्मिकों को मोबाइल एवं इलेक्ट्रानिक माध्यमों से कार्यालयों के संपर्क में रहने का निर्देश दिया है जिससे आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कार्यालय बुलाया जा सके। उन्होंने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि कार्मिक कोविड -19 की रोकथाम में प्रत्यक्ष भूमिका अदा कर रहे कार्मिकों पर ये निर्देश लागू नहीं होंगे। अन्य सभी कार्मिकों के लिए ये आदेश कड़ाई से लागू किये जाएंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा