वाराणसी जिला प्रशासन ने काला बाजारी करने वाले दुकानदारों को लिया हिरासत में !


वाराणसी जिला प्रशासन की कालाबाजारी/ऊंचे दरों पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कदम जब डीएम और एसएसपी आम आदमी बन पहुंचे बाजार तो  निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर सामान बेच रहे कई दुकानदारोंं लिय। हिरासत मेें । चेतगंज थाना क्षेत्र के दलहट्टा, चेतगंज, मंसाराम फाटक आदि इलाको में सुबह सुबह डीएम और एसएसपी सादे कपड़ों में पहुंचे खरीदारी करने, डीएम-एसएसपी को ना पहचान पाना कई दुकानदारों को पड़ा भारी, ज्यादा मूल्य पर सामान बेच रहे कई दुकानदारों को पुलिस ने लिया हिरासत में।अधिकारियो के अनुसार इस आपदा काल मे जब लोग एक दूसरे की यथा सम्भव मदद के लिए आगे आ रहे है तब इस तरह का कृत्य बहुत ही आपत्तिजनक/अक्ष्मय है और आगे भी जो दुकानदार इस तरह से निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान का विक्रय करेगा वो जेल जाएगा।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा