24 घंटे में कोरोना वायरस के 1543 नए मामले,देश में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 29,435 हुई


नई दिल्ली , स्वास्थ्य मंत्रालय  ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1543 नए मामले आए हैं, अब देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 29,435 हो चुकी है। कोविड-19 के 6,868 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं, जो कुल मामलों का 23.3 फीसदी है। स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 28 दिनों से 17 जिलों में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला नहीं आया है। कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर अब 10.2 दिन है।


लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के इलाज के लिए फिलहाल प्लाज्मा थेरेपी समेत कोई भी स्वीकृत थेरेपी नहीं  है। प्लाज्मा थेरेपी प्रायोगिक चरण में है, लेकिन अभी यह दावा करने के पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज के तौर परN किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आईसीएमआर ने कोविड-19 के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी की प्रभावकारिता का अध्ययन करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अध्ययन शुरू किया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा