आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 के पार, बीते 24 घंटे में एक की मौत 20 नए संक्रमित
आगरा में पिछले 24 घण्टे की भीतर तेजी से बढ़ा आंकड़ा ,पिछले 24 घंटे में 01 मौत के साथ 20 नए मामले कोरोना पोजेटिव के सामने आने के बाद आंकड़ा पहुंचा 401,आगरा में अब तक 11 कोरोना पोजेटिव की हो चुकी है मौत,आगरा में आज 05 कोरोना पोजेटिव पूर्ण स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होने वालों की संख्या हुई 54, आगरा में हॉट स्पॉट की संख्या बढ़ाई गई , अब आगरा में 40 हॉट स्पॉट पर रहेगी प्रशासन की नजर,बढ़ते आंकड़ों को देख नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने हॉट स्पॉट और कोरंटीन सेंटर मैं व्यवस्थाओं में किये बदलाव ,शहर की जनता को इमरजेंसी के दौरान मिले इलाज, इसके लिए अधिकारियों की तय की गयी जिम्मेदारी।