आज उत्तर प्रदेश में 15 नए केस सामने आए, अब कुल संक्रमितों की संख्या हुई 448 -अवनीश अवस्थी


आज 15 नए केस सामने आए है, अब कुल संक्रमितों की संख्या हुई  कुल 448 , हॉटस्पॉट पर जो काम उत्तर प्रदेश में हुआ है उसकी हर जगह हो रही प्रसंशा,उन्होंने बताया 14342 मुकदमे धारा 188 में दर्ज हुए हैं तथा प्रदेश कुल 20000 वाहन हुए सीज  हुए  हैं एवं 6 करोड़ 4 लाख का चलान वसूला गया है ।5387 बैरियर लगाए गए है । 125 हॉटस्पॉट चिंहित हुए थे ,जिनमे 141110 मकान चिंहित हुए , जहाँ की 895000 की जनसख्या है , इन हॉटस्पॉट में 329 पोस्टिव केस आये थे  , हॉटस्पॉट में 2942 संधिग्ध पाए गए थे ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा