अब तक 11,821 लोगों के सैम्पल टेस्ट में 11,341 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव -श्री अमित मोहन प्रसाद


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नं0 1800-180-5145 पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को टेली कन्सलटेन्सी की सुविधा मुहैया करायेगी। टेली कन्सलटेन्ट के लिए इच्छुक अवकाश प्राप्त एवं प्राइवेट चिकित्सक भी स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आकस्मिक सेवाओं को जारी रखा जायेगा। संक्रमण से बचाव के लिए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ आदि को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा। अब तक प्रदेश के 41 जिलों से 480 कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आए हैं इनमें से 45 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कुल पाॅजिटिव पाये गये मरीजों में 270 मरीज तब्लीगी जमात के हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। अब तक 11,821 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 11,341 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 931 वेंटिलेटर बेड, 9,442 आइसोलेशन बेड तथा 12,119 क्वारेंटाइन बेड पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 8,084 लोगों को मेडिकल क्वारेंटाइन में रखा गया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा