चीन से विस्थापित कंपनियों का होगा उ प्र में पुनर्वास।

करोना के कारण चीन से विस्थापित अमरीका दक्षिण कोरिया जापान और अन्य यूरोपीय देशों की कंपनियों और उद्योगों  को पुनर्स्थापित करने केलिए उत्तर प्रदेश सरकार नोयडा और ग्रेटर नोएडा में जगह देने की योजना बना रही है। पुनर्निवेशित होने वाले उद्यम फ्रूट प्रोसेसिंग ,गारमेंट आदि से संबंधित है।इन कम्पनियों के आ जाने से राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
   प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने इस बाबत विगत दिनों एक संयुक्त बैठक भी की है। जिसमें इन कंपनियों को जमीन देने पर विस्तार से विचार किया गया। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आने की कंपनियों को सरकार द्वारा इंसेंटिव और कैपिटल सब्सिडी देने पर भी विचार किया जा रहा है। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने गौतमबुद्ध नगर की तीनों विकास प्राधिकरणों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों और चेयरमैन आलोक टंडन को इस बाबत तैयारियां करने का भी निर्देश दिया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा