चित्रकूट में पत्रकार को घर बुलाकर जान लेवा हमला
चित्रकूट -खबर चलाने से बौखलाये माफियाओं ने घर बुलाकर पत्रकार पर किया जान लेवा हमला। मरणासन्न हालात में पत्रकार सूरज तोमर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में कराया गया भर्ती। डॉक्टरों ने गंभीर हालात में जिला अस्पताल के लिए किया रेफर। जहां से पीड़ित को प्रायागराज के लिए रिफर कर दिया गया है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला। घटना में एक पत्रकार भी शामिल बताया जा रहा है। 9454400263 अंकित मित्तल एसपी चित्रकूट 9454403204 थाना प्रभारी मानिकपर। 9454417532 शेषमणि पाण्डेय जिलाधिकारी चित्रकूट।