डाक्टर बन कर घूम रहे थे नशेड़ी !
लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे पर टीआई ने डॉक्टर के भेष में दो संदिग्धों को पकड़ कर थाने पर भेज दिया।डॉक्टर का कोट पहन कर अपने एक साथी के साथ बाइक से सड़क पर भर रहा था फर्राटा। पॉलिटेक्निक चौराहे पर तैनात टीआई ने संदिग्ध मानकर पकड़ लिया। डॉक्टर का कोट पहने हुए व्यक्ति के पास स्पिटल का कोई भी आईडी कार्ड नहीं मिला। लॉक डाउन में चल रही चेकिंग में टीआई हरकेश कुमार आर्य ने दोनो संदिग्ध को पकड़े गए युवकों के पास से जेब में नशे का सामान मिला। पुलिस दोनों संदिग्ध युवकों को पकड़ कर ले गई विभूतिखण्ड थाना।