देश में मौत का आंकड़ा पहुँचा 324 - स्वास्थ्यमंत्रालय !



स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज शाम 5 बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)के  अब तक करीब साढ़े 9 हज़ार मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 8048 लोगों का इलाज जारी है और 979 लोग ठीक हो गए हैं। 324 लोगों की मौत हो गई है।


15 राज्यों के 25 जिलों ने कोरोना को किया काबू, 14 दिन में कोई केस नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय


देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। हालांकि इनमें से अधिकतर केस कुछ राज्यों में ही बढ़े हैं। देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन का अच्छा असर दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 14 दिनों में देश के 15 राज्यों के 25 ऐसे जिले हैं जिन्होंने कोरोना को काबू कर लिया है। इन जिलों में 14 दिनों से एक भी नया मरीज नहीं मिला है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कहा कि जमीन पर एक सकारात्मक बदलाव आया है। हमारे अंग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की मेहनत दिख रही है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गोवा, केरल, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, पुडुचेरी, पंजाब, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और तेलंगाना के कुछ जिलों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई संक्रमित नहीं मिला है, जबकि इससे पहले इन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा