हट सकती है शराब की बिक्री पर से रोक !
लखनऊ,सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ज्यादातर मंत्रियों ने सुझाव दिया है कि सरकार को करीब सौ करोड़ रुपए के रोज हो रहे नुकसान को रोकने के लिए प्रदेश में शराब की बिक्री पर से रोक हटाई जाए। सूत्रों का कहना है कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना कल सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंत्रियों की राय से अवगत कराते हुए समिति की रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसमें कहा जाएगा कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शराब की दुकानों से फिर से शराब की बिक्री शुरू की जाए। अब इस पर फैसला मुख्यमंत्री को लेना है। पेट्रोल-डीजल के बाद सरकारों सबसे ज्यादा राजस्व आबकारी से ही मिलता है।