इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. शाहिद को परिवार के साथ   किया गया कवरन्टीन ।


डॉ. शाहिद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पालिटिकल साईंस डिपार्टमेंट में पढ़ाते है  । 4 से 10 मार्च के बीच वो निज़ाम उद्दीन मरकज़ की जमात में हुए थे शामिल । 11 मार्च को लौटने के बाद घर पर राह रहे थे । किसी को नही दी थी सूचना । आज प्रश्सान को पता चला तो उनको करेली के महबूबा पैलेस में कराया गया कवरन्टीन साथ ही उनके बेटे और पत्नी को भी कवरन्टीन किया गया।
खास बात ये है कि मरकज़ से लौटने के बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी की दो परीक्षाओं का एग्जाम भी सम्पन्न कराया । जिससे उनके संपर्क में छात्र भी आये होंगे । प्रयागराज रसूलाबाद शिवकुटी के रहने वाले हैं प्रोफेसर।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा