इंसानियत हुई शर्मसार, किराया न चूका पाने की वजह से मकान मालिक ने किरायेदार घर से किया बेघर !

आशियान इलाके की घटना एक गरीब व उसके परिवार को किराया न मिलने के चलते मकान मालिक ने घर से निकाला !


लखनऊ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना आशियान इलाके की घटना एक गरीब व उसके परिवार को किराया न मिलने के चलते मकान मालिक ने घर से निकाला पीड़ित ने पुलिस से मांगी मदद तो 112 से आये पुलिस कर्मियों ने भी किया अमानवीय व्यवहार पुलिस के सामने मकान मालिक ने फेंका पीड़ित का सामान, पुलिस ने जबरन दिलाए पैसे, हाथापाई भी की पीड़ित के साथ उसकी पत्नी, बेटी व पत्नी के भाई बहन मजूद सामान बटोरकर पीड़ित सड़क पर रात गुजारने को हुआ मजबूर पीड़ित हसमुख लाल उन्नाव के सफीपुर का रहने वाला है, घरों में माली का काम करता है, बीते 24 मार्च से आशियाना के बिजली पासी गांव में रहने आया था,लॉकडाउन की वजह से एडवांस नही दे पाया था इसिलिए मकान मालिक लगातार परेशान कर रहे थे। कल देर शाम मकान मालिक व उनके सहयोगियों को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने भी मदद की जगह दुद्कारा


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा