जिलाधिकारी सीतापुर ने क्वरेन्टाइन हेतु होटल रंजीत और एम. जे. ग्रान्ड को किया अधिग्रहित !


कोरोना उपचार में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कार्मिकों के क्वारेंटाइन हेतु किया गया अधिग्रहण।



सीतापुर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि कोविड-19 के समुचित उपचार एवं रोकथाम की प्रभावी व्यवस्था के अन्तर्गत रंजीत होटल, अपोजिट सेकेण्ड बटालियन पी०ए०सी० सेक्रेट हार्ट रोड, सीतापुर के भवन एवं सम्बद्ध परिसर को अग्रिम आदेशों तक कोरोना बीमारी हेतु जिला चिकित्सालय सीतापुर के स्तर-2 एक्टिव क्यारेन्टाइन चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सकों/पैरा मेडिकल कार्मिकों आदि की टीमों के पैसिव क्यारेन्टाइन हेतु अधिग्रहीत किया गया है। उन्होनें बताया कि  इसके अतिरिक्त होटल एम.जे.ग्रान्ड खैराबाद, सीतापुर के भवन एवं सम्बद्ध परिसर को अग्रिम आदेशों तक कोरोना बीमारी हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, खैराबाद के स्तर-1 एक्टिव क्वारेन्टाइन चिकित्सालय में नियुक्त चिकित्सकों/पैरा मेडिकल कार्मिकों आदि की टीमों के पैसिव क्वारेन्टाइन हेतु अधिग्रहीत किया गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि उक्त अवधि में संस्थान प्रबन्धन द्वारा भवन एवं परिसर में प्रदत्त समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा