jklmc.in पर ऑनलाइन जमा करें हाऊस टैक्स,पानी का बिल !


    लखनऊ, कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन में भी उपभोक्ता जलकर व सीवरकर जमा कर सकते हैं। इसके लिये ऑनलाइन पोर्टल jklmc.in को शुरू कर दिया गया है। 
      यह जानकारी सचिव जलकल विभाग ओपी सिंह ने दी। उन्होने बताया कि उपभोक्ता  jklmc.in पर अपना मकान नम्बर, मकान की आईडी और मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कर कर जलकल व सीवरकर का बिल प्राप्त कर भुगतान कर सकते हैं। इसके लिये किसी तरह की असुविधा होने पर अपने जोन के अधिशासी अभियंताओं से सम्पर्क कर सकते हैं। 
किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर इनसे करें सम्पर्क :-
जोन एक और सात- शिव अवतार त्रिवेदी 6390260066
जोन दो व चार- राम कैलाश गुप्ता 6390260017
जोन तीन- महेन्द्र सिंह सचान 6390260121
जोन पांच व आठ- विमल श्रीवास्तव 6390260188
जोन छह- ओपी सिंह 6390260105


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा