कानपुर के तीन मदरसों में 53 बच्चे कोरोना संक्रमित कुल संख्या हुई 245




   कानपुर के तीन अलग-अलग मदरसों में करीब 53 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 36 बच्चे अनवरगंज में कुलीबाजार इलाके वाले मदरसे के हैं। मदरसा छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण कुली बाजार इलाका डेंजर जोन में आ गया है. इसमें गलती साफ तौर पर मदरसा प्रबंधन के लोगों की है. इन मदरसों में तब्लीगी जमात से जुड़े लोग आते रहते हैं। इसलिए यहां संक्रमण फैलने का खतरा सबसे अधिक रहा है। इन बच्चों की उम्र 10 से 20 साल के बीच है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्चों में ज्यादातर बच्चे गरीब घर के हैं. साथ ही उनमें अधिक संख्या बिहार के रहने वालों की है। हालांकि स्थानीय अधिकारी संक्रमित मदरसा छात्रों की संख्या 40 ही कुबूल रहा है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा

ब्राह्मण वंशावली