कानपुर, उन्नाव एवं आगरा में तीन पत्रकार कोरोना संक्रमित
आगरा में एक बड़े अखबार के वरिष्ठ पत्रकार कोरोना संक्रमितपाये गये। इसी अखबार के एक पत्रकार पहले पहले कानपुर और अब आगरा दोनों जगहों पर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उन्नाव के शुक्लागंज में भी आज एक महिला पत्रकार संक्रमित मिलीं। महिला पत्रकार ऋषिनगर-आनंद नगर की रहने वाली है, जो कानपुर से शुक्लागंज रोज आती-जाती थीं। पत्रकार के परिवार वालों को भी क्वारंटीन किया जा रहा है। फिलहाल इन क्षत्रों को सील कर दिया गया है।