किचन गार्डन या गमले में कैसे उगाऍ अदरक


 किचन गार्डन में या गमले में आंशिक छायेदार स्थान में अदरक की खेती करना चाहते हो, वह उपरोक्त दिए फोटो के अनुसार बीज लेकर अंगुलिकाओं (फिंगर्स) को जुड़े स्थान से काट लें तथा 10-12 दिन के लिए नम स्थान पर जूट के बोरे में रखकर प्रत्येक टुकड़े को अंकुरित करा लें। फिर गोबर की सड़ी खाद व बेसल ड्रेसिग उर्वरक देकर मेड़ों पर 40-60 सेमी × 15-20 सेमी की दूरी पर अथवा गमले में बुवाई करें। बोने का उपयुक्त समय अप्रैल के अंतिम सप्ताह से जून तक का है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा