किसानों को परेशानी न हो, खेत से भी गल्ला खरीदा जाए: -गृह सचिव
अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जाए- गृह सचिव
लखनऊ उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव/गृह अवनीश अवस्थी ने आज यहां अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों को बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को कोई असुविधा न हो और हार्वेस्टिंग में कोई समस्या न आए। किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले।बिजली विभाग को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि खेत से भी किसान का गल्ला खरीदा जाए।
उन्होने बताया कि अब तक प्रदेश में 30 से 40 फीसदी गेंहू की कटाई हो चुकी है। किसान को मंडी तक आने में कोई दिक्कत न हो, इसके निर्देश जारी किए जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि विद्यार्थी घर पर ही शिक्षण कार्य कर सकेंगे, आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था शुरू की जाएगी। कई विवि में आनलाइन पढ़ाई शुरू भी हो गई है। कृषि, मेडिकल, टेक्निकल एजुकेशन में ऑनलाइन की व्यवस्था की जा रही है।
गृह सचिव ने कहा कि अवैध शराब की शिकायत एक जगह से आई है। अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाने के लिए कहा गया है। कालाबाजारी, जमाखोरी व मुनाफाखोरी रोकने के लिए हमने बड़ी कार्यवाही की है। 1,50,000 लीटर सैनिटाइजर का प्रतिदिन निर्माण हो रहा है। 11 लाख लीटर सैनिटाइजर का निर्माण अब तक हो चुका है। लाॅकडाउन के उल्लंघन पर अब तक 28,000 से ज्यादा लोगों पर कार्यवाही की गई है।