कोरोना के दंश से नहीं बच पायी रामनगरी अयोध्या
अयोध्या , रामनगरी मे भी लगा कोरोना लगा ग्रहण । जनपद में मिली पहली कोरोना संक्रमित मरीज । जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने दी सूचना । प्राइवेट हास्पिटल मे 25 वर्षीय गर्भवती युवती की प्राथमिक जांच के दौरान रिपोर्ट आई कोरोना पॉजटिव । महिला का बाहरी व्यक्ति के सम्पर्क मे आने से इनकार । युवती को आइसोलोशन वार्ड मे शिफ्ट कर की जा रही है जांच । फिलहाल अन्य सम्पर्क मे आए लोगो को भी किया गया क्वारिण्टाइन । शहर के पैथकाइण्ड लैब मे हुई थी युवती की प्राथमिक जांच, जांच के बाद रिपोर्ट मिली पॉजटिव।