कोरोना वायरस को लेकर सीएम आवास पर हुई बैठक


बैठक में 11 समितियों के अध्यक्ष और 12 नोडल अधिकारी भी रहे शामिल।


उत्तर प्रदेश  में तबलीगी जमात के लोगों पर हुई कार्रवाई वह चिन्हित किए गए 12 सौ से अधिक लोगों के बारे में सीएम योगी ने जानकारी ।
उत्तर प्रदेश के जिन जिन जिलों में क्रोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ी है वहां का अपडेट लें रहे सीएम योगी।
लॉक डाउन का सख्ती से पालन हो रहा है कहां-कहां कितने लोगों पर कार्रवाई हुई इसकी समीक्षा किया सीएम योगी ने
उत्तर प्रदेश में कालाबाजारी करने वालों पर हो रही कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली सीएम ने।
 स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर भी सीएम की समीक्षा।
 तबलीगी समाज के लोगों पर हो रही रासुका की कार्रवाई का भी ली पूरी जानकारी सीएम योगी।
 बैठक में मुख्य सचिव के साथ अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी, प्रमुख सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य के साथ प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव लोक निर्माण समेत दो दर्जन बड़े अधिकारी बैठक में रहे शामिल।


बैठक में cm का निर्देश:


*सीएम योगी का महाअभियान, 23 करोड़ जनता के लिए बनाए जाएंगे,66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क !


* उत्तर प्रदेश सरकार बनवाएगी स्पे़शल मास्क, ग़रीबों को फ़्री मिलेगा, बाक़ी लोगों को बेहद सस्ता, कपड़े का रीयूज वाला वाशेबुल होगा मास्क !
*प्रदेश के हर नागरिक को मिलेंगे दो दो मास्क !
*यदि लाकडाउन समाप्त होता है तो एपेडमिक एक्ट के तहत सबको पहनना ही होगा मास्क !
*मुख्यमंत्री योगी   का निर्देश - बिना मास्क के घर के बाहर निकलने की बिल्कुल अनुमति नहीं होगी !
*  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़िलाधिकारियों सख्त हिदायत देकर कहा !
* मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के फ़ोन पर नहीं सुनना चाहता कि अभी भोजन नहीं पहुँचा है !
*भोजन पहुँचने में विलंब हुआ तो ज़िलाधिकारियों की तय करूँगा सीधे जवाबदेही !
*सुबह 10 से 2 पहुँचे दोपहर का खाना शाम 6 बजे से 8 तक पहुँचे रात का खाना !
* मुख्यमंत्री ने कहा कि - हेल्पलाइन के नंबरों को रोज कर रहा हूं समीक्षा, जिस ज़िले से ज़्यादा लोगों के फ़ोन मदद के लिए आ रहे  हैं, उन ज़िलाधिकारियों के बारे में लाक डाउन के बाद लूँगा फ़ैसला !
*23 करोड़ जनता का हित मेरी प्राथमिकता !
*ज़िलाधिकारी की ज़िम्मेदारी कोई भूखा ना रहे, बिना भेदभाव के सब तक पहुँचे भोजन, राशन!


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा