कोरोनावायरस ने दुनिया भर के दिग्गज कारोबारियों की संपत्ति में लगाई बड़ी सेंध!

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार -


कोरोनावायरस ने दुनिया भर के दिग्गज कारोबारियों की संपत्ति में बड़ी सेंध लगाई है। कोरोनावायरस और फिर इसे रोकने के लिए विभिन्न देशों में हो रहे लॉकडाउन से लगभग सभी सेक्टरों के कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इससे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी सहित दुनिया भर के अन्य अमीरों की संपत्ति में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है। 31 मार्च तक पिछले दो महीनों (फरवरी-मार्च) में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति में 28 फीसदी या 19 अरब डॉलर की भारी भरकम गिरावट आई। इस दौरान शेयर बाजार में हाहाकार मचने से उन्हें रोजाना औसतन 30 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ। 31 मार्च तक उनकी संपत्ति घट कर 48 अरब डॉलर आ गई है। इससे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की फहरिस्त में भी वे 8 पायदान लुढ़क कर 17वें नंबर पर आ गये।


इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के अलावा जिन अन्य भारतीय कारोबारियों की संपत्ति घटी उनमें गौतम अडानी शामिल हैं। अडानी की संपत्ति में इस दौरान 6 अरब डॉलर या 37 फीसदी की गिरावट आई। वहीं एचसीएल टेक के शिव नाडर की संपत्ति 5 अरब डॉलर या 26 फीसदी घट गई। इसके अलावा बैंकर उदय कोटक की संपत्ति भी 4 अरब डॉलर या 28 फीसदी लुढ़की। इसके साथ ही ये तीनों कारोबारी दुनिया के टॉप 100 अमीरों में से बाहर हो गए हैं और इस लीग में एकमात्र भारतीय के रूप में अंबानी ही बचे हैं।


अमेजन के जेफ बेजोस 131 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं। पिछले दो महीनों के दौरान उनकी केवल 9 प्रतिशत संपत्ति घटी। इसके बाद बिल गेट्स हैं, जिनकी संपत्ति 14 फीसदी घट कर 91 अरब डॉलर रह गई है। संपत्ति का नुकसान उठाने वाले शीर्ष 10 लोगों की सूची में कार्लोस स्लिम और परिवार, मार्क जुकरबर्ग, लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन और माइकल ब्लूमबर्ग शामिल हैं। कुछ चीनी अरबपति पिछले दो महीनों में लाभ कमाने वालों में से हैं। भारत के तीन कारोबारी शीर्ष-100 रैंकिंग में से बाहर हो गए, मगर चीन के इस लीग छह अरबपति शामिल हुए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा