लाॅकडाउन के दौरान पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों की कानूनी मदद करेगा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश श्री अनिल कुमार ओझा के मार्गदर्शन में प्राधिकरण करोना महामारी(कोविड-19)के दौरोेन लाॅकडाउन के समय पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों को निःशुल्क कानूनी मदद उपलब्ध करायेगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ सुश्री पूर्णिमा सागर ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ(यूपी सालसा) के निर्देश पर जनपद स्तर पर कार्यरत वन स्टाप सेन्टर व महिला हेल्पलाईन पर आने वाले पीड़ितों को विधिक सहायता उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि विदित है कि करोना संक्रमण से बचाने के लिये भारत सरकार ने देश में लाकडाउन लागू किया है, इस कष्ट के समय बहुत से व्यक्ति कानूनी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। महिलायें एवं बच्चों के लिये भारत सरकार ने वन स्टाप सेन्टर व महिला हेल्पलाईन का पूर्व में गठन किया है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वन स्टाप सेन्टर एवं महिला हेल्पलाईन को संचालित करने वाले अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लाॅकडाउन के समय शारीरिक दूरी बनाते हुये पीड़ित महिलाओं वं बच्चों को टेलीफोन आदि के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायेगा। यहां से तत्काल चिकित्सा सहायता, परामर्श सेवायें, निःशुल्क सहायता, निःशुल्क विधिक सहायता, अल्पावास गृह, रेस्क्यू वैन सुविधा, तत्काल पुलिस सहायता (महिला रिपोर्टिग चैकी) मिलेगी। इसमें महिलाओं के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, बाल विवाह, लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दहेज उत्पीड़न, बलात्कार, महिलाों से सम्बन्धित अन्य समस्याओं की सुनवाई होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारतवर्ष में 683 वन स्टाप सेन्टर है। जनपद में वन स्टाप सेन्टर लोक बन्धु हास्पिटल, एल0डी0ए0 कानपुर रोड योजना लखनऊ में स्थापित है, जिसका सम्पर्क सू़त्र 7235004513 है। महिला हेल्पलाईन का सम्पर्क सूत्र 181 तथा 7388700181 है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 राज्य विधिक सहायता प्राधिकरण द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु किये जा रहे प्रयासों के तहत जरूरतमन्द व्यक्तियों की सहायता हेतु एक लीगल एड टोल फ्री नम्बर 1800-419-0234 चलायी जा रही है। इस लीगल एड हेल्प नम्बर पर अधिवक्ताओं सुश्री शशि कला पाण्डेय मोबाईल नम्बर 9450019664, श्री दीपांशू दास मोबाईल नम्बर 9451321172 एवं श्री दुष्यन्त कुमार मिश्रा मोबाईल नम्बर 9415424592 की सेवाये ं24 धण्टे उपलब्ध हैं।