लाॅकडाउन में शादी कर रहे दूल्हा-दुल्हन सहित 50 बराती भी गिरफ्तार-दक्षिण अफ्रीका
जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)। कोरोना के चलते लागू लाॅकडाउन का उलंघन कर शादी कर रहे दूल्हा जबुलानी जुलू एवं दूल्हन नोमंथाड्जो को एवं शादी समारोह में शामिल 50 बरातियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।