लखनऊ जर्नलिस्टस् एसोसिएशन द्वारा जनहित मे जारी 

 


   5 अप्रैल रात्रि 9 बजे कृपया फ्रिज, कूलर, पंखे आदि बंद ना करें, सिर्फ लाइट्स ही बंद रखें। एकाएक सारे उपकरण बंद कर देने से राष्ट्रीय ग्रिड में असंतुलन आने का खतरा हो सकता है। आपका ये सहयोग विद्युत कर्मचारियों को ग्रिड संचालन में मदद करेगा। 

तथा ध्यान दे कि लाइट 8:45 से ही एक एक करके बन्द करना शुरू कर दें , जिससे विधुत कर्मचारी फ्रीक्वेंसी को स्थिर रख सके। अचानक 9 बजे एक साथ लाइट बन्द करने से लोड बहुत कम हो जाएगा जिससे फ्रीक्वेंसी अस्थिर हो जाएगी और ग्रिड फैल हो सकता है जिस कारण आपको  ओर विधुत कर्मचारियों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता।

     आपकी सेवा में हमेसा तत्पर 

          ( *विधुत विभाग* )

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा