लखनऊ कोरोना के चलते थानेदार और कोतवाल के अधिकार बढ़े !
आपदा प्रबंधन अधिनियम में अब सीधे कोर्ट में दायर होगा केस, इलाके के थानेदार कोतवाल कोर्ट में सीधे डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट में शुरू कराएंगे ट्रायल,आपदा प्रबंधन अधिनियम को और कारगर करने के लिए दिए गए स्टेशन अफसर को अधिकार,अब तक जिला आपदा समिति की शिकायत पर ही थाने में दर्ज होता था केस,अब थानेदार खुद केस दर्ज कर शुरू कराएगा कोर्ट में केस।