लॉक डाउन के दौरान खुली रहेगी मेडिसिन मार्केट !
लखनऊ अमीनाबाद की मेडिसिन मार्केट सुबह 9:00 बजे से देर रात तक खुलेगी।दवा की सप्लाई में लगी गाड़ियों और कर्मियों के आने जाने की भी अनुमति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेडिसिन मार्केट कल से खुलेगी ।मेडिसिन मार्केट में दोपहिया वाहन के जाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध।
लाटूश रोड के *सफेद मस्जिद और पीली मस्जिद के बीच में पार्क होंगी दोपहिया गाड़िया। ड्रग लाइसेंस की कॉपी, जीएसटी की कॉपी दिखाने पर नहीं रोका जाएगा। दवा की डिलीवरी में लगे डिलीवरी बॉयज और गाड़ियों को भी आने जाने दिया जाएगा।पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे और जिलाधिकारी ने जारी किए मेडिसिन मार्केट खुलने के आदेश।