मथुरा में  मुख्य आरक्षी ने गोली मारकर की आत्महत्या

 जनपद मथुरा में  मुख्य आरक्षी ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या । थाने की बैरक में देर रात तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या ,सदर बाजार थाने  में तैनात थे मृतक घनश्याम सिंह। 7 माह पूर्व हाईवे से थाना सदर बाजार हुआ था ट्रांसफर ।घटना के बाद मौके पर पहुँचे आलाधिकारी जाँच में जुटे ।घटना से पुलिसकर्मियों व परिजनों में शोक की लहर ।एटा से मृतक घनश्याम सिंह के परिजन पहुँचे मथुरा । घटना थाना हाईवे में बने पुलिस बैरक की ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा