मौत से हार गये इरफान खान


अभिनेता इरफान मशहूर फिल्म अभिनेता इरफान खान का आज निधन हो गया।‌अभी तीन दिन पहले उनकी मां का निधन हो गया था। औरलाॅकडाउन के चलते वह अपनी मां के जनाजे में शामिल नहीं हो पाए थे, कल ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 53 वर्षीय  बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को कल ही पेट के संक्रमण के बाद शहर के  अस्पताल की आईसीयू  कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था। खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी। 
      अभिनेता इरफान खान लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे। कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी। इरफान खान के निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा