मिर्जापुर तीनों पुलिसजनों की रिपोर्ट निगेटिव !

                                                  रिपोर्ट  -सलिल पांडेय, मिर्जापुर 

जिलाधिकारी  की चुस्त है फील्डिंग


मिर्जापुर । धार्मिक दृष्टि से काशी प्रान्त के अंतर्गत शक्तिधाम विंध्य का मिर्जापुर जिला आता है लिहाजा बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के बनारस  हिन्दू विश्वविद्यालय  में हो रहे कोरोना टेस्ट की रिपोर्टें धड़ाधड़ निगेटिव आने से जिला कमल की खिलता नजर आ रहा हैं।


थानेदार, चौकी इंचार्ज से दहल गया कोरोना भी
   दो पॉजिटिव मिलने से जिले का जमालपुर कोरोना रूपी यमराज के जमावड़े का अड्डा मान लिया गया था । इस अड्डे पर लगातार धमकने वाले थाना प्रभारी अश्विनी त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज पंकज राय तथा 100 डायल के संजय राय एवं PHC के डॉक्टर सहित सभी 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने से कोरोना के मांद में रजत जयंती समारोह जैसा उत्सव मनाया जा रहा है।  इसके अलावा अन्यत्र से लिए गए 10 और सैम्पल निगेटिव आ गए।  यानी मिर्जापुर की कुंडली में 36 में 35 गुण अनुकूल होने से जिले में बल्ले बल्ले हो रहा है ।


क्लास-1 में मुख्या चिकित्साधिकारी   , 2  ACMO   का भी सैम्पल भेज गया
   कोरोना रूपी राक्षस से असली लड़ाई स्वास्थ्य विभाग ही रहा है ।  सुरसा के मुंह में घुस कर हनुमान के सही सलामत निकलने की कथा दोहराई जाती लग रही है । स्वास्थ्य  विभाग के उक्त क्लास-1 के अधिकारियों में CMO डॉ ओ पी  तिवारी, ACMO द्वय डॉ अजय एवं डॉ बी के तिवारी का भी सैम्पल गया है।  जिसकी रिपोर्ट सहायक  तो नहीं आई है लेकिन पुलिस की रिपोर्ट की तरह इनके भी निगेटिव आने की पूर्ण संभावना है ।


लंच की A-1 व्यवस्था
जिलाधिकारी  ने जिला पंचायत में पके हुए भोजन की व्यवस्था कराई है । जिसमें रविवार को रोटी, सब्जी, डाल और चावल की व्यवस्था थी तो सोमवार को 8 पूड़ी और सब्जी की व्यवस्था की गई । इसी में से क्वारन्टीन किए गए 40 लोगों के लिए भी लंच पैकेट भेजा गया ।


क्रिकेटर जिलाधिकारी  का चुस्त क्षेत्ररक्षण
   क्रिकेट खेल में रुचि रखने वाले जिलाधिकारी  के चुस्त क्षेत्र रक्षण से जिला फिलहाल सुरक्षित प्रतीत हो रहा है । इससे उम्मीद बन रही है कि अगले 24 घण्टे मां विन्ध्यवासिनी की कृपा जिले में रही तो घर में बैठकर घुट रहे लोगों को शुद्ध हुए AQI में बाहर निकलने का अवसर मिल सकता है ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा