मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश ‘‘प्रदेश में कोई भूखा न रहे’’-अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना


अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज लोक भवन स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि लाॅकडाउन की अवधि में प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में कोई भूखा न रहे। गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश में आगामी 30 जून तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सार्वभौमिकरण (Universalisation of PDS) किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि ग्रामीण और शहरी इलाकों में प्रत्येक जरूरतमंद तथा घुमन्तू समुदाय के लोगों  को भी खाद्यान्न अवश्य मिले, भले ही उसके पास राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि खाद्यान्न वितरण योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में 3,23,87,640 राशन कार्ड के सापेक्ष 13,40,10,029 यूनिट्स पर कुल 7,45,618.460 मी0टन खाद्यान्न का वितरण किया गया, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है। कुल राशन कार्ड में से 29.60 प्रतिशत राशन कार्ड पर निःशुल्क जबकि 70.40 प्रतिशत कार्ड पर सशुल्क राशन का वितरण किया गया है। यह भी बताया गया कि इस वितरण व्यवस्था में 35.46 प्रतिशत यूनिट्स को निःशुल्क और 64.54 प्रतिशत यूनिट्स को सशुल्क वितरण किया गया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा