नोएडा स्थित ।हटं हेल्थकेयर और मारुति सुजूकी ज्वाइंट वेंचर कर महीने में 10 हजार वेंटिलेटर तैयार करेंगे -श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह


      उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में चल रहे लॉक डाउन के दौरान यूपी के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने दिन रात मेहनत कर ऐसे 72 यूनिट्स तैयार किए हैं जहां च्च्म् (पीपीई) और फेसमास्क तैयार किए जाएंगे, इनमें कुल 71 यूनिट्स सक्रियता से उत्पादन में लगे हैं, बाकी 1 यूनिट में भी जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।
      श्री सिंह ने बताया कि एमएसएमई विभाग पूरी निष्ठा व प्रतिबद्धता के साथ इस महामारी से निपटने में प्रदेश सरकार का सहयोग कर रही है। प्रदेश में सेनेटाइजर की कोई कमी न हो इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 40 नई यूनिट्स उत्पादन की अनुमति प्रदान की गई है। अब प्रदेश में कुल 99 सेनिटाइजर यूनिट उत्पादन करने के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं ।
      एमएसएमई मंत्री ने यह भी बताया कि नोएडा स्थित ।हटं हेल्थकेयर और मारुति सुजूकी ने ज्वाइंट वेंचर कर महीने में 10 हजार वेंटिलेटर तैयार करने की तैयारी कर ली है, ।हटं हेल्थकेयर आगामी सोमवार से वेंटिलेटर का वितरण भी शुरू कर देगी। इसके साथ ही रैपिड टेस्टिंग किट के लिए 2 फर्म प्ब्डत् प्रमाणीकरण की प्रतीक्षा में हैं, तत्पश्चात ये फर्म भी अपना उत्पादन शुरू कर देंगी।    


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा