ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कोरोना वायरस के पीड़ितों के इलाज के लिए बनाया खास तरह का टेंट


नई दिल्ली ,ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने कोरोना वायरस के पीड़ितों के इलाज के लिये देश में पहली बार खास तरह का टेंट बनाया है।  इसमें दो बेड और सभी जरूरी चिकित्सा उपकरण रखे जा सकते हैं। ये काफी मजबूत होने होने के साथ-साथ वाटर प्रूफ भी है टेंट की मजबूती के लिये माइल्ड स्टील और एलम्यूनियम का इस्तेमाल किया गया है।  इसमे वेंटिलेशन का भी ख्याल रखा गया है। इसकी खास बात ये है कि इसको सेनेटाइज करना काफी आसान है। इस टेंट की सबसे बड़ी उपयोगिता ये है कि इसे  दूर दराज इलाकों में आपातकालीन हालात में इस्तेमाल किया जा सकता है। जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और कई लोगों को आशंका है कि अस्पतालों मे बेडों की कमी पड़ सकती है ऐसे में यह टेंट बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं। इस टेंट को कानपुर की ऑर्डिनस फैक्ट्री बोर्ड  ने बनाया है। फिलहाल रोजाना 100 ऐसे टेंट बनाए सकते हैं और आर्डर मिलने पर बोर्ड के पांचों फैक्ट्रियां हज़ारो की तादाद में ऐसे टेंट बना सकती हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा