परिजन के आखों में थे आसूं, मौके पर पहुंची UP100 ने लौटाई मुस्कान !
वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेखु (सागरपुर) गांव के सीवान में स्थित एक सूखे कुँए में गिरकर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूखे कुँए की वजह से कोई उसमें में उतरने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची UP100 की पीआरवी के सिपाही सौरभ कुशवाहा ने हिम्मत का परिचय देते हुए, साहस के साथ कमर में रस्सा बांधकर कुँए में उतर गए। कुंए में उतरने के बाद बेहोश पड़ी युवती को सकुशल बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। सिपाही के इस साहसिक कार्य की पूरे इलाके में भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।