पशुओं के आहार एवं इलाज की समुचित व्यवस्था !


अपर मुख्य सचिव श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि लाॅक डाउन अवधि में पशुओं के आहार एवं पशु औषधि की उपलब्धता बनाये रखने हेतु निजी क्षेत्र की पशु आहार की विक्रय इकाईयों एवं औषधि स्टोर को खुला रखा गया है। राजकीय एवं निजी पशु चिकित्सालयों के माध्यम से आकस्मिक पशु चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक कुल 103862 पशु-पक्षियों को आकस्मिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि चारा एवं भूसा का अन्र्तजनपदीय परिवहन प्रतिबन्ध से मुक्त है एवं निर्बाध आपूर्ति हो रही है। प्रदेश में 5001 गौ-संरक्षण केन्द्रों में 475010 निराश्रित गोवंश संरक्षित किए गए हैं। निराश्रित पशु, स्ट्रीट डाॅग लाॅक डाउन में भूखे न रहें इसके लिए एसपीसीए, पशु कल्याण संस्थाओं एवं नगर निकायों के माध्यम से व्यवस्था की जा रही है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा