पटियाला कमांडों कार्रवाई पूरी, 7 हमलावर गिरफ्तार-एक को लगी गोली !
पटियाला के आईजी जतिंदर सिंह औलख के नेतृत्व में कमांडों ने गुरूद्वारे के अंदर घुसकर पुलिस पर हमला करने वाले 7 "निहंग" हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्रवाई में एक हमलावर के हाथ में गोली लगी है, उसे अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गुरूद्वारे की मर्यादा का पूरा ध्यान रखा। गुरूद्वारे में मौजूद महिलाएं एवं बच्चे पूरी तरह सुरक्षित बताएं गए हैं।
एएसआई राजेंद्र सिंह के कटे हाथ की सर्जरी चंडीगढ़ पीजीआई में शुरू हो गई है, डाक्टर हाथ को जोड़ने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।पुलिस के बड़े अफसर पीजीआई में मौजूद हैं।