पीलीभीत, महराजगंज, हाथरस जनपद कोरोना मुक्त!
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज लोक भवन स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पीलीभीत, महराजगंज हाथरस जनपद कोरोना मुक्त हो गये है, इन जनपदों के मरीज उपचारित होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिये गये है। जल्द ही प्रयागराज, बरेली और लखीमपुरखीरी भी कोरोना मुक्त हो जायंेगे। कई जनपदों में हाॅटस्पाॅट की संख्या भी घट रही है। राष्ट्रीय औसत के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश में कोरोना केस की संख्या ‘ग्रोथ रेट’, ‘डेथ रेट’ कम है तथा स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है। कोरोना मुक्त होने वाले जनपदों में जहां संक्रमण समाप्त हो गया है वहां ऐहतियात के तौर पर पूर्व की भांति लाॅकडाउन यथावत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में जिला प्रशासन, पुलिस, चिकित्सकों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारीगण व जनसामान्य के सहयोग के कारण सफलता मिली है।