पूरे प्रदेश में आज कोरोना के 66 नए संक्रमित


प्रदेश में अब तक 22,737 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के 60 जनपदों में अब तक फ़ैल चुका है कोरोना, प्रदेश के 15 जनपद में अभी कोरोना मुक्त है। कोरोना से ग्रसित 60 जनपदों में अब 7 जनपद कोरोना मुक्त कोरोना मुक्त हो चुके 11 जनपदों में से 4 जनपदों में पुनः कोरोना पॉजिटिव मरीज आए। कोरोना मुक्त हुए जनपदों प्रयागराज, पीलीभीत, प्रतापगढ़ व बरेली में कोरोना के पॉजिटिव केस फिर मिले।  उत्तर प्रदेश के 60 जनपदों में अब तक कुल 2055 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।  उत्तरप्रदेश के 53 जनपदों में अभी भी कोरोना के 1557 एक्टिव केस 2055 कोरोना पेशेंट्स में पूरे प्रदेश में सिर्फ आज कोरोना के 66 नए केस पॉजिटिव मिलें।  अभी तक 11 जनपद कोरोना मुक्त हो चुके थे लेकिन 4 कोरोना मुक्त जनपदों में नए मामले पाए जाने के बाद अब 11 में सिर्फ 7 जनपद कोरोना मुक्त हैं, लखीमपुर-खीरी, शाहजहांपुर, हाँथरस, हरदोई, महराजगंज, बाराबंकी और कौशाम्बी के कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, वर्तमान में इन जनपदों में एक भी कोरोना पेशेंट नहीं हैं- 


प्रदेश में 90,916 लोगों ने सर्विलांस की 28 दिन की समय सीमा पूरी की ,प्रदेश में कुल 1,24,808 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।  11,487 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। 


उत्तर प्रदेश में अभी तक के कोरोना संक्रमितों  की  जिलेवार स्थिति -

अभी तक उत्तरप्रदेश के आगरा में 401, लखनऊ में 201, गाजियाबाद में 60, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 134, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 205, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 109, वाराणसी में 50, शामली में 27, जौनपुर में 8, बागपत में 15, मेरठ में 94, बरेली में 7, बुलन्दशहर में 50, बस्ती में 23, हापुड़ में 26, गाजीपुर में 6, आज़मगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 100, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 7, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 4, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 44, औरैय्या में 10, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 31, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 12 व बदायूँ में 16, रामपुर में 21, मुजफ्फरनगर में 18, अमरोहा में 25, भदोहीं में 1, कासगंज में 3 व इटावा में 2, संभल में 14, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संतकबीरनगर में 23, मैनपुरी में 5, गोंडा में 2, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 24, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जालौन में 3, झाँसी में 1 व गोरखपुर में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 


 प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 462 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए 
आगरा से 71, लखनऊ से 40, गाजियाबाद से 31, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) से 79, लखीमपुर-खीरी से 4, कानपुर नगर से 17, पीलीभीत से 2, मुरादाबाद से 8, वाराणसी से 8, शामली से 21, जौनपुर से 4, बागपत से 11, मेरठ से 46, बरेली से 6, बुलन्दशहर से 9, बस्ती से 13, हापुड़ से 5, गाजीपुर से 5, आज़मगढ़ से 4, फ़िरोज़ाबाद से 3, हरदोई से 2, प्रतापगढ़ से 6, सहारनपुर से 11, शाहजहांपुर से 1, महराजगंज से 6, हाँथरस से 4, मिर्जापुर से 1, औरैया से 4, बाराबंकी से 1, कौशाम्बी से 2, बिजनौर से 1, सीतापुर से 14, प्रयागराज से 1, मथुरा से 1, बदायूं से 1, रामपुर से 5, मुजफ्फरनगर से 6, अमरोहा से 6, इटावा से 1 व कन्नौज से 1 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ पूर्णतया करवाकर डिस्चार्ज किया गया। 


प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 34 मौतें हुईं
बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, लखनऊ, फिरोजाबाद, अलीगढ़ व श्रावस्ती में 1-1, मुरादाबाद में 6, मेरठ में 5, कानपुर में 4 व आगरा में कोरोना से अब तक कुल 12 मौतें हुईं। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा