प्रदेश मे औद्योगिक इकाईयों द्वारा 465306 कार्मिको को 58994.33 लाख रुपये वेतन भुगतान-डा0 नवनीत सहगल




 
      प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन डा0 नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश मे अब तक कुल 7077 एमएसएमई तथा 18000 ईट भट्ठे संचालित कराये गये है, जिसमें लगभग 18 लाख श्रमिक कार्यरत है। इसके साथ ही अभी तक प्रदेश मे लगभग 41155 औद्योगिक इकाईयों द्वारा 465306 कार्मिको को 58994.33 लाख रुपये वेतन का भुगतान कराया जा चुका है।
      डा0 सहगल ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश मे 923 फ्लोर मिले एवं आटा चक्की  तथा 424 तेल मिले एवं 271 दाल मिलो का संचालन हो रहा है। प्रदेश मे प्रोटेक्टिव इक्यूपमेन्ट्स,मास्क इक्यूपमेन्ट की 70 यूनिट तथा सेनिटाईजर की 60 इकाईयाॅ क्रियाशील कराई गई है।
      प्रमुख सचिव ने बताया कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग तथा श्रम विभाग द्वारा लाक डाउन अवधि मे औद्योगिक इकाईयो को आवश्यक सहयोग एवं समर्थन तथा श्रमिको को वेजेज भुगतान सुनिश्चित किये जाने हेतु संयुक्त आयुक्त उद्योग लखनऊ मण्डल, लखनऊ कार्यालय मे स्थापित कोविड-19 कंट्रोल रूम का सफलता पूर्वक संचालन कराया जा रहा है।  इस राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम पर 1515 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें 1081 प्रकरण श्र्रम विभाग, 136 प्रकरण सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यम विभाग तथा शेष 298 प्रकरण स्थानीय लाॅजिस्टिक, पास एवं स्वास्थ्य से संबंधित है।
      डा0 सहगल ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग तथा श्र्रम विभाग से संबंधित प्रकरणों का संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए अधिकांश का निस्तारण कराया जा चुका है। 298 प्रकरणों को संबंधित जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम/लोक भवन लखनऊ में स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से संपर्क करने हेतु सुझाव दिया गया ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा