प्रदेश में करोना का सर्वाधिक कहर आगरा पर संक्रमितों साथ आंकड़ा पहुंचा 267 !
राज्य में करोना का सर्वाधिक कहर आगरा पर,आगरा में 12 नए मामलों के साथ कोरोना पोजेटिव का आंकड़ा पहुंचा 267,आगरा में अब तक 32 कोरोना पोजेटिव हुए ठीक, और 06 लोगों की हुई मौत,229 केस आगरा में अभी भी है एक्टिव,,267 कोरोना। पोजेटिव डिटेल
01 सबसे ज्यादा 93 जमाती की संख्या, 400 से ज्यादा कोरंटीन,
02 दूसरे स्थान पर 80 पर पारस अस्पताल से संक्रमित की संख्या,
03 तीसरे स्थान पर फतेहपुरसीकरी युवक से संक्रमित की संख्या 24,
04 चौथे स्थान पर स्वास्थ विभाग से जुड़े हेल्थ केयर वर्कर की संख्या 26,
05 आगरा में सब्जी विक्रेता और मेडिकल कर्मी के बाद एक चोर ने उड़ाई प्राशासन की नींद, तीनों मामलों से कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा हुआ तेज।
आगरा प्रशासन अब तक शहर में 4000 से ज्यादा सैम्पलिंग लेने का कर चुका दावा, लगभग 24 सेंटरों और घरों में हजारों लोग हैं कोरंटीन।