प्रदेश में स्थापित 5154 क्रय केन्द्रों पर 33,158.68 मी0टन गेहूं की खरीद -अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना


अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना ने बताया कि प्रदेश में स्थापित 5154 क्रय केन्द्रों पर 33,158.68 मी0टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही गेहूँ के न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपये 1925 प्रति कुन्तल के आधार पर 6.287 करोड़ रुपये का भुगतान भी किसानों को किया जा चुका है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 15 अप्रैल से प्रारम्भ किये गये खाद्यान्न वितरण के तहत प्रदेश में प्रचलित कुल 3,55,27,928 राशन कार्ड के सापेक्ष अब तक 2,28,74,802 राशन कार्ड के 9,67,07,350 यूनिट्स पर कुल 4,83,536.750 मी0टन चावल का निःशुल्क वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अब तक 64.39 प्रतिशत राशन कार्ड के 67.73 प्रतिशत यूनिट्स पर 68.09 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जा चुका है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा