प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत कुल 3,55,27,928 राशन कार्ड के सापेक्ष अब तक 1,58,82,830 राशन कार्ड के 6,77,65,044 यूनिट्स पर कुल 3,38,825.220 मी0टन चावल का निःशुल्क किया गया वितरण-
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना ,ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत 15 अप्रैल से प्रारम्भ किये गये खाद्यान्न वितरण के तहत प्रदेश में प्रचलित कुल 3,55,27,928 राशन कार्ड के सापेक्ष अब तक 1,58,82,830 राशन कार्ड के 6,77,65,044 यूनिट्स पर कुल 3,38,825.220 मी0टन चावल का निःशुल्क वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अब तक 44.71 प्रतिशत राशन कार्ड के सापेक्ष 47.39 प्रतिशत यूनिट्स पर 47.71 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री द्वारा कम्युनिटी किचेन और शेल्टर होम में उत्तम गुणवत्ता और पर्याप्त मात्रा में भोजन की व्यवस्था सम्बन्धी निर्देश के क्रम में श्री अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 704 सरकारी तथा 1369 स्वैच्छिक कम्यूनिटी किचन के माध्यम से 12,05,397 लोगों को फूड पैकेट्स वितरित किये गये हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रदेश में प्रचलित कुल 3,55,27,928 राशन कार्डों के सापेक्ष 11,39,048 कार्डों पर 2,44,133.555 मी0टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया। संस्थागत क्वारेंटाइन से होम क्वारेंटाइन भेजे गये व्यक्तियों के राशन की व्यवस्था की जाये।