प्रधानमंत्री जी  की अपील का बिजली आपूर्ति और ग्रिड पर असर!


देश मे घरों की बिजली बन्द होने के दौरान 30000 मेगावाट से अधिक कम रही खपत, उत्तर प्रदेश में 4384 मेगावाट कम हुई खपत ,कठिन परिस्थितियों में भी बिजली ग्रिड का संचालन सामान्य बना रहा, जहां रात 9 बजे के पहले देश भर में करीब 117000 मेगावाट थी बिजली की खपत, वहीं 9 बजे के बाद खपत 86000 मेगावाट तक घट गई, जबकि उत्तर प्रदेश में रात 9 बजे के पहले थी 13484 मेगावाट की खपत, और  9 बजे के बाद खपत घटकर 9100 मेगावाट हो  गई थी। पूरे देश में लगभग 31000 मेगावाट और उत्तर प्रदेश में लगभग 4384 मेगावाट की खपत कम रही ,आज बिजली ग्रिड के स्थायित्व के लिए अभूतपूर्व घटना। ये आंकड़े आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने जारी किए ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा