प्रेमिका की मौत से दुखी युवक ने फांसी लगाकर दी जान !
प्रेमिका की मौत से दुखी युवक ने फांसी लगाकर दी जान ,चौबेपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर कसिहर गाव में बीती रात विकास चौबे (21वर्ष) ने फाँसी लगाकर दी जान, विगत 31 मार्च को हुई घटना में आरोप था कि प्रेमी प्रेमिका को सल्फास खिलाकर हत्या का हुआ था प्रयास. युवक (विकास) बच गया था, जबकि उसकी प्रेमिका की मौत हो गयी थी।इसी से वह अवसादग्रस्त था।