पुलिस का मानवीय चेहरा फिर आया सामने लॉक डाउन के दौरान लापता  बुजुर्ग को पहुँचाया घर !

लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके से अचानक रात 1 बजे हुए  लापता  बुजुर्ग को रात भर सर्च आपरेशन चलाकर उन्नाव बॉर्डर से किया सकुशल बरामद। कृष्णा नगर में रहने वाले रिटायर डिप्टी सीएमओ भूलने की बीमारी की वजह से घर से निकल कर हो गए थे लापता ।लॉक डाउन की वजह से जब कहीं नही मिली मदद तो रात 2 बजे बुजुर्ग की पत्नी ने पुलिस अधिकारी चिरंजीव सिन्हा को फोन करके मांगी मदद आनन फानन में चिरंजीव सिन्हा ने खुद कई पुलिस टीमो के साथ मिलकर रात भर सर्च आपरेशन चलाकर सुबह 5:30 बजे बुजुर्ग को किया उन्नाव बॉर्डर से बरामद कमिश्नर लखनऊ सुजीत पाण्डेय ने  रुपये 15000 टीम को दिया इनाम वरिष्ठ नागरिक को लगा था पेसमेकर दवा ना मिलती तो जा सकती थी जान भी ।पीड़ित परिवार कर रहा लखनऊ पुलिसिंग की तारीफ ।लखनऊ में फिर दिखा ख़ाकीवालो का मानवीय चेहरा


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा