रायबरेली में  33  कोरोना पॉजिटिव,लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना !


रायबरेली में  33  कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप,लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना ,जिले से दो कोरोना पाज़ीटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आये इन सभी 33 लोगों को दरियापुर स्थित कृपालु महराज आश्रम में रखा गया था। इन सब का क्वॉरेंटाइन पीरियड आज समाप्त हो रहा था उसके बाद इन्हें घर छोड़ा जाना था रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद  जिले में हड़कंप मच गया और इन सबको  रोहनिया स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है इसके साथ ही इन सबको  खाना पहुंचाने वाले व आश्रम में सफाई करने वाले लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है ताकि उनकी जांच कर की जा सके । कोरोना के इतने बड़े मामले प्रकाश में आने के बाद  लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग टीम भी  रवाना कर दी गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्राह्मण वंशावली

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा