रजिस्ट्री के ई -स्टांप खरीदने और बेचने की अनुमति आज ही !
मुख्यमंत्री ने कहा है कि रजिस्ट्री के ई स्टांप खरीदने और बेचने की अनुमति आज से दी जा रही है न्यूनतम स्टाफ के साथ कार्यालय भी खोलने के निर्देश दिए गए हैं प्रदेश में जो भी सचिवालय हैं माननीय मंत्री जरूरी स्टाफ के साथ बैठ सकते हैं पेट्रोल पंप सीएनजी एलपीजी डीजल आदि कि सप्लाई पूरी तरीके से खोल दी जाएगी जिला प्रशासन पहले से खुला है मंडियों में सोशल डिस्टेंस इन का पालन कर उसे चालू किया जाएगा गेहूं क्रय का कार्य जो चालू हो गया है उसका प्रचार जरूर करना चाहिए।