रेल की पटरियों के किनारे रहने वाले यदि पटरी पार करतें हुए पाये गये तो होगी विरुद्ध होगी दण्डात्मक कार्यवाही!


लखनऊ,रेल पटरियों के समीप रहने वालोंं को उत्तर रेलवे विभाग की ओर चेतावनी दी गयी हैं, लॉक डाउन में लोग अवैध तरीके से पटरियों पर आवागमन करते दिख रहे है,तीव्रगति से आने वाले मालगाड़ियों, पार्सल रेलगाड़ियों से किसी भी तरह की घटना घट सकती है,इससे मद्देनजर रेलवे विभाग ने रेलवे सुरक्षा बल को निर्देश दिया है, रेल पटरियों पर आवागमन करते लोगोंं को पाये जाने पर सुरक्षा बल भारतीय रेल अधिनियम 1989 की धारा 147 के तहत  दण्डात्मक कार्यवाही की जायेंगी ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मिर्च की फसल में पत्ती मरोड़ रोग व निदान

ब्राह्मण वंशावली

ब्रिटिश काल में भारत में किसानों की दशा